Kamala Mills Fire पर आई Report, Hukkah की वजह से लगी थी आग | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-06 888

Kamala Mills fire : Hukkah embers stoked the Kamala Mills fire, says Mumbai fire brigade report . Flying embers caused fire in Kamla Mills that led to death of fourteen persons on December 29th. Mumbai Fire Brigade's investigation report on Kamala Mills fire has cited that embers from coal being prepared for Hukkah started a fire that went on to gut the entire floor.


कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग के पीछे का रिपोर्ट सामने आ गई है... मुंबई फायर ब्रिगेड ने दावा किया है कि यह आग हुक्के से उठी चिंगारी के कारण लगी थी. हुक्के मोजोज रेस्टोरेंट में सर्व किए जा रहे थे.... मोजोज रेस्टोरेंट से शुरू हुई आग धीरे-धीरे पूरे फ्लोर पर फैल गई और दूसरे पब को भी इसकी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हुई थी और करीब 50 लोग घायल हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपाउंड में स्थित दोनों पबों में अवैध रूप से निर्माण के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था